Breaking News

सीएमएस आनन्द नगर कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल आनन्द नगर कैम्पस द्वारा विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में आज ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस भव्य समारोह में छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा निखरकर सामने आई, जिन्होंने आर्ट एण्ड क्राफ्ट, साइन्स प्रोजेक्ट, गीत-संगीत, इंग्लिश स्पीकिंग, खेलकूद, कम्प्यूटर आदि विभिन्न विधाओं में अपनी बौद्धिक प्रतिभा का परचम लहराया तथापि छात्रों की सृजनात्मक क्षमता व रचनात्मकता प्रतिभा को देख अभिभावक गद्गद हो गये।

Dr Shakuntala Mishra National Rehabilitation University: NSS Unit द्वारा नारी सशक्तिकरण एवं दहेज मुक्त भारत अभियान प्रारंभ

सीएमएस आनन्द नगर कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

इस अवसर पर अभिभावकों ने बड़ी दिलचस्पी से सीएमएस की टीचिंग एवं लर्निंग व्यवस्था को नजदीक से देखा और विद्यालय की अनूठी ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर’ शिक्षा पद्धति से रूबरू हुए।

… जब व्हाइट हाउस में Indira Gandhi ने US President की बोलती कर दी थी बंद

सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सीएमएस छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा को एक नया आयाम देने के लिए पूरी तरह संकल्पित है और इन्हीं प्रयासों के तहत छात्रों को जरूरी संसाधन व तकनीक प्रदान प्रदान करने को तत्पर है। हमारा प्रयास है कि आज के छात्र न सिर्फ किताबी ज्ञान में दक्ष हों अपितु उनमें नैतिक व आध्यात्मिक मूल्यों का समावेश भी हो।

सीएमएस आनन्द नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या तृप्ति द्विवेदी ने कहा कि स्कूल पर बालक को एक अच्छा इंसान बनाने की जिम्मेदारी होती है और यह पुनीत कार्य अभिभावकों के सहयोग से ही संभव है। उन्होंने अभिभावकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

About reporter

Check Also

Khwaja Muinuddin Chishti Language University: निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में अनेकता में एकता क्रांति मंच के सहयोग से ...