Breaking News

दोस्त के साथ शराब पीना पड़ा महंगा, जिन्दा रहकर भी नहीं देख सकेगा दुनिया

लॉक डाउन के दौरान एक युवक को अपने दोस्त के साथ बैठकर शराब पीना इस कद्र महंगा पड़ा कि इसकी आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई है। जिसका पीजीआई में इलाज चल रहा है, लेकिन चिकित्सकों ने रोशनी वापिस आने से मना कर दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोलन के लक्कड़ बाजार निवासी आशा कौशल के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जिसमें कहा गया कि उसका बेटा शुभम जो परवाणू में मोरपेन कंपनी में कार्यरत है । उसे शनिवार को उसके दोस्त हितेंद्र ने शराब पिलाई, जिसके बाद उसकी तबियत खराब हो गई और उसे आंखों से दिखाई देना बंद हो गया।

शुभम का इलाज कर रहे पीजीआई चंडीगढ़ के डाक्टरों ने हमेशा के लिए उसकी रोशनी जाने की बात कही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...