Breaking News

राम मंदिर परिसर के ऊपर उड़ रहा था ड्रोन, सुरक्षा बलों ने मार गिराया

अयोध्या में श्री राम मंदिर परिसर (Ram Mandir premises) के पास एक ड्रोन संदिग्ध स्थिति में उड़ता हुआ दिखाई दिया। सुरक्षा बलों ने एंट्री ड्रोन सिस्टम के जरिए ड्रोन को गिरा दिया। यह ड्रोन 3 नंबर गेट के पास उड़ रहा था। जैसे ही ड्रोन (Drone) उड़ता हुआ दिखाई दिया। सुरक्षा बलों ने एंटी ड्रोन सिस्टम का प्रयोग करके ड्रोन को गिरा दिया। बताया जा रहा है कि यह ड्रोन किसी यूट्यूबर का है। अब पुलिस ने एंटी ड्रोन सिस्टम का ट्रायल और तेज कर दिया है।

जल निगम द्वारा कादीपुर नगर में पाइपलाइन डाले जाने पर रास्ते हो रहे बर्बाद 

राम मंदिर परिसर के ऊपर उड़ रहा था ड्रोन, सुरक्षा बलों ने मार गिराया

मिली जानकारी के अनुसार, यह ड्रोन एक यूट्यूबर के द्वारा उड़ाया जा रहा था। यूट्यूबर गुरुग्राम का रहने वाला है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। श्री राम मंदिर परिसर के आसपास ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी है। इस ड्रोन को गिराने के बाद एंटी ड्रोन सिस्टम को और तेजी से सक्रिय कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय ड्रोन गिरा। उस समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए कतार में लगी हुई थी। ड्रोन के गिरते ही पुलिस ने उसको अपने कब्जे में ले लिया। उसकी जांच की जा रही है।

इन दोनों राम मंदिर दर्शन के लिए भारी भीड़ पहुंच रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 25 किलोमीटर पहले ही वाहन को रोक दिया जा रहा है। श्री राम मंदिर, जन्म भूमि पथ और हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। पुलिस का कहना है कि ड्रोन प्रकरण की जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को देखा जा रहा है। जिसने ड्रोन उड़ाया है। उसकी तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

छात्रावास में छात्राओं को बेहतर खेल सुविधाएं मिलें- डॉ बिजेंद्र सिंह

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) परिसर ...