Breaking News

गोरखपुर स्टेशन पर लोकल उत्पादों के मार्केटिंग के लिए लगाया गया स्टाल

रेल मंत्रालय की और से पायलट प्रोजेक्ट के तहत, सभी क्षेत्रीय रेलों के एक या दो स्टेशनों पर इसके लिये स्टाल उपलब्ध कराया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे पर ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद‘ योजना के कार्यान्वयन हेतु पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गोरखपुर जंक्शन और बनारस स्टेशन का चयन किया गया है। गोरखपुर जं0 पर टेराकोटा हस्तशिल्प तथा बनारस स्टेशन पर आजमगढ़ की ब्लैक पाटरी के प्रदर्शन हेतु स्टाल 25 मार्च, से लगाया गया है।

लखनऊ। बजट 2022-23 में की गई उद्घोषणा के अनुरूप लोकल (स्थानीय) कारीगरों, शिल्पकारों, कुम्हारों, बुनकरों और जन-जातियों के बेहतर जीविकोपार्जन और कल्याण के लिए रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर लोकल उत्पादों के मार्केटिंग लिए ‘स्टाल‘ निर्धारित स्थान पर उपलब्ध कराया गया है।

गोरखपुर स्टेशन पर लोकल उत्पादों के मार्केटिंग के लिए लगाया गया स्टाल

रेल मंत्रालय की और से पायलट प्रोजेक्ट के तहत, सभी क्षेत्रीय रेलों के एक या दो स्टेशनों पर इसके लिये स्टाल उपलब्ध कराया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे पर ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद‘ योजना के कार्यान्वयन हेतु पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गोरखपुर जंक्शन और बनारस स्टेशन का चयन किया गया है। गोरखपुर जं0 पर टेराकोटा हस्तशिल्प तथा बनारस स्टेशन पर आजमगढ़ की ब्लैक पाटरी के प्रदर्शन हेतु स्टाल 25 मार्च, से लगाया गया है।

‘एक स्टेशन, एक उत्पाद‘ के अन्तर्गत, गोरखपुर जंक्शन पर टेराकोटा हस्तशिल्प स्टाल

‘एक स्टेशन, एक उत्पाद‘ के अन्तर्गत, गोरखपुर जंक्शन पर टेराकोटा हस्तशिल्प स्टाल प्लेटफाॅर्म सं. 01 एवं 02 पर तथा बनारस स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वारा के काॅनकोर्स में आजमगढ़ की ब्लैक पाटरी के प्रदर्शन के लिये उपलब्ध कराया गया है। जहाँ आने-जाने वाले यात्रियों की पहुंच आसान हो। गोरखपुर जं. स्टेशन एवं बनारस स्टेशन पर इस तरह के स्टाल लगाये जाने से यहाँ के हस्तशिल्पियों का उत्साहबर्धन हुआ है।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सीट पर अब भी मौन, बैठक में नहीं हुई चर्चा, लग रही हैं कई तरह की अटकलें

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो ...