Breaking News

DrSMNRU: 19 छात्रों का हुआ कैम्पस प्लेसमेंट, अधिकतम पैकेज 12.16 लाख प्रति वर्ष

लखनऊ। डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के छात्रों को लगातार सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रों (Government and Non-Government Sectors) में प्लेसमेंट के बेहतरीन अवसर (Excellent Opportunities For Placement) प्राप्त हो रहे हैं। डायरेक्टर प्लेसमेंट बिराग दीक्षित (Director Placement Birag Dixit) ने बताया कि विश्वविद्यालय के 02 विद्यार्थियों यशी त्रिपाठी (एमबीए) का 12.16 लाख रुपये वर्ष एवं ऐशजहां खान (बीटेक-सीएस) का 8.36 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर जारो एजुकेशन, मुंबई द्वारा ‘करियर डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव’ के रूप में कैंपस प्लेसमेंट हुआ है।

बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) के 07 छात्रों का हीगर इंडिया प्रा लिमिटेड, दिल्ली द्वारा 5.50 लाख के वार्षिक पैकेज के साथ सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। इनमे साक्षी पांडे एमबीए, अक्षत गुप्ता एमबीए, शुभि त्रिपाठी एमबीए, आर्यन तिवारी एमबीए, नितिन कुमार गौतम एमबीए, आशीष कुमार यादव बीटेक एवं नितेश कुमार शुक्ला बीटेक शामिल हैं।

Lucknow University: 9 बीटेक छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एवं सोलरस्क्वेयर में मिला अवसर

बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) के 10 विद्यार्थियों का एमआरएफ टायर लिमिटेड, गुजरात में मशीन ऑपरेटर पद पर 2.94 लाख के वार्षिक पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। इनमे नितेश कुमार शुक्ला बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), अर्पित ओझा-बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), कुलदीप चौरसिया बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग),
जेश कुमार गुप्ता बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग), अंकित सेंगर बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, शशांक कुमार दुबे (बीटेक-ईई), हर्ष यादव (बीटेक-ईई), ईश कुमार (बीटेक-ईई), दिव्यांशु राय (बीटेक-.ईई) एवं आदित्य वर्मा(बीटेक-.ईई) शामिल हैं।

विश्वविद्यालय परिवार की ओर से कुलपति आचार्य संजय सिंह, कुलसचिव रोहित सिंह, निदेशक अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान प्रोफेसर सी के दीक्षित और डायरेक्टर प्लेसमेंट बिराग दीक्षित ने चयनित छात्रों को बधाई प्रेषित की है।

About reporter

Check Also

इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी एवं पीस एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में लगा रक्तदान शिविर

रक्तदाताओं को पुष्प, मेडल, सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित लखनऊ। विश्व रक्तदान ...