Breaking News

PNB घोटाले से शेयर बाजार में आई गिरावट

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार पर PNB बैंक घोटाले का असर दिख रहा है, जिसके चलते सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 236 अंक की कमजोरी के साथ 33774 के स्तर पर और निफ्टी 74 अंक की गिरावट के साथ 10378 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 1.07 फीसद गिरावट हुई।
  • स्मॉलकैप में 1.42 फीसद की गिरावट हुई है।

PNB के असर से सभी सूचकांक लाल निशान पर

सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार करके बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा मुनाफावसूली बैंकिंग शेयर्स में देखने को मिली है। बैंक (0.42 फीसद), ऑटो (1.24 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.26 फीसद), एफएमसीजी (0.71 फीसद), आईटी (0.86 फीसद), मेटल (1.71 फीसद), फार्मा (1.67 फीसद) और रियल्टी (1.42 फीसद) की गिरावट आई है। निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 13 हरे निशान में और 37 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंफ्राटेल, रिलायंस, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और कोल इंडिया के शेयर्स में हुई है।

  • गिरावट टाटा स्टील, अदानीपोर्ट्स, डॉ रेड्डी, एमएंडएम और एलटी के शेयर्स में गिरावट हुई है।
  • पीएनबी के शेयर फिलहाल 52 हफ्तों के निचले स्तर पर चल रहे हैं।
  • पिछले तीन सत्रों में पीएनबी के बाजार पूंजीकरण में 8,731 करोड़ रुपये की गिरावट आ चुकी है।

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...