Breaking News

मानसून में हो रही देरी से किसान परेशान सूखे के बढ़े आसार – विशेषज्ञ

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित भू-भौतिकी विभाग में तकनीकी अधिकारी शिवमंगल सिंह ने मौसम के रुख को देखते हुए किसानों के हित में विस्तार से वार्ता किया। शिवमंगल सिंह ने कहा कि पिछले 2 सालों के अनुमान को देखेंगे तो इस बार बरसात हफ्ता से 10 दिन लेट चल रहा है जिससे किसानों के फसलों को नुकसान हो रहा है।

मानसून में हो रही देरी से किसान परेशान सूखे के बढ़े आसार – विशेषज्ञ

सावन के मौसम में किसानों की मुख्य फसल धान है। अभी किसानों के फसल नर्सरी के रूप में है जो बारिश ना होने कारण सूख रही है। आने वाले 20 तारीख को बरसात होने की संभावना जताई जा रही है। तब तक किसान भाई अपनी फसल को जिंदा रखने के पानी का लेवल बनाए रखें जिससे फसल जिंदा रह सके। जिस तरह से तेज धूप हो रही है इससे फसलों को बचाना अति आवश्यक है।

शिवमंगल सिंह, भू-भौतिकी विभाग में तकनीकी अधिकारी

उन्होंने कहा कि मौसम संभावना पर निर्भर होता है। उन्होंने कहा कि बरसात अवश्य हो गया परंतु थोड़ा लेट हो रहा है। वर्षा में जो लेट हो रहा है उससे किसानों को और भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचेगा।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...