- Published by- @MrAnshulGaurav
- Tuesday, July 19, 2022
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित भू-भौतिकी विभाग में तकनीकी अधिकारी शिवमंगल सिंह ने मौसम के रुख को देखते हुए किसानों के हित में विस्तार से वार्ता किया। शिवमंगल सिंह ने कहा कि पिछले 2 सालों के अनुमान को देखेंगे तो इस बार बरसात हफ्ता से 10 दिन लेट चल रहा है जिससे किसानों के फसलों को नुकसान हो रहा है।
सावन के मौसम में किसानों की मुख्य फसल धान है। अभी किसानों के फसल नर्सरी के रूप में है जो बारिश ना होने कारण सूख रही है। आने वाले 20 तारीख को बरसात होने की संभावना जताई जा रही है। तब तक किसान भाई अपनी फसल को जिंदा रखने के पानी का लेवल बनाए रखें जिससे फसल जिंदा रह सके। जिस तरह से तेज धूप हो रही है इससे फसलों को बचाना अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि मौसम संभावना पर निर्भर होता है। उन्होंने कहा कि बरसात अवश्य हो गया परंतु थोड़ा लेट हो रहा है। वर्षा में जो लेट हो रहा है उससे किसानों को और भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचेगा।