Breaking News

पढ़ाई पर कोहरे और ठंड की मार, कक्षा एक से आठ तक के स्कूल कल से रहेंगे बंद; DM ने दिया आदेश

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी स्कूल शुक्रवार से अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है। घने कोहरे और ठंड को देखते हुए स्कूल बंद किए गए हैं। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।

अन्नू ने गन्ना फेंककर की थी शुरुआत, प्रीति पांच साल की उम्र में पहनती थी कैलिपर्स

पढ़ाई पर कोहरे और ठंड की मार, कक्षा एक से आठ तक के स्कूल कल से रहेंगे बंद; DM ने दिया आदेश

डीएम ने दिए आदेश

बीएसए ने बताया कि यह आदेश जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा दिए गए हैं। बीते कुछ दिनों से लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। इसके साथ ही सुबह के समय में घना कोहरा और सर्द हवाएं भी परेशान कर रही हैं। ऐसे में सुबह स्कूल आने वाले बच्चों को परेशानी हो रही थी।

About News Desk (P)

Check Also

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को अधिकारियों के साथ निकायों की नगरीय व्यवस्थाओं, स्वच्छता कार्यों की वर्चुअल समीक्षा की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को सुबह ...