लखनऊ। रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने आज सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के केन्द्रीय मंत्री नितिन जयराम गड़करी को पत्र लिखकर सड़क एवं राजमार्गो की खराब और जर्जर स्थिति से अवगत कराया।
श्री अग्रवाल ने पत्र में अवगत कराया कि उप्र सहित पूरे देश में सड़क एवं राजमार्गो की स्थिति बेहद खराब है। मार्गो में बड़े बड़े गडढें हो गये है जिससे यातायात दुर्घटनाएं आये दिन हो रही है और अप्रिय घटना घटित हो जाती है, फलस्वरूप यातायात बाधित होता है और घण्टों जाम भी लग जाता है। मार्ग क्षतिग्रस्त होने से सामान्य स्पीड में भी वाहन चलाना सम्भव नहीं है जबकि टोल टैक्स तथा रोड टैक्स नियमित रूप से वाहन मालिको से वसूला जा रहा है। जबकि देश एवं प्रदेश की जनता से सड़कों को गडढामुक्त करने के बड़े बड़े दावे भी किये गये थे।
श्री अग्रवाल ने यह भी अवगत कराया है कि उक्त मार्गो पर विधायक, सांसद, मंत्रीगणों का सरकारी कार्यक्रमों के दौरान आवागमन बना रहता है उसके बावजूद भी संज्ञान नहीं लिया जाता है। उन्होंने जनहित की समस्या का त्वरित निदान किये जाने मांग की है।