Breaking News

सोनपुर मण्‍डल पर नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते कुछ रेलगाड़ियों का किया गया मार्ग परिवर्तन

लखनऊ। पूर्व मध्‍य रेलवे के सोनपुर मण्‍डल पर नान इंटरलॉकिंग कार्य के चलते उत्तर रेलवे की कुछ रेलगाडि़यां नियमानुसार अस्‍थाई रुप से प्रभावित रहेंगी। जिन रेलगाडियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है उनमें 18, 20, 22, 24 और 28. अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12554 नई दिल्‍ली-सहरसा वैशाली एक्‍सप्रेस को हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बचवारा होकर चालया जायेगा। 28. अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15231 बरौनी गोंडिया एक्‍सप्रेस को बचवारा-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर होकर चालया जायेगा।

18, 20, 27 और 28. अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 03.30 मिनट की देरी से चलेगी । 18, 20, 22, 26 और 29. अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 03.30 घंटे की देरी से चलेगी। 24 अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15231 बरौनी गोंडिया एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 04.00 घंटे की देरी से चलेगी। 18, 26 और 29. अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14649 जयनगर अमृतसर सरयू यमुना एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 30 मिनट की देरी से चलेगी। 24. अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयु यमुना एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 04 घंटे 30 मिनट की देरी से चलेगी।

जिन रेलगाडियों को मार्ग में रोक कर चलाया जाएगा उनमें
20, 22 ओर 24. अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस को मार्ग में 100 मिनट रोक कर चलाया जायेगा। 27. अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस को मार्ग में 40 मिनट रोक कर चलाया जायेगा।25. अप्रैल से 27. अप्रैल तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12554 नई दिल्‍ली-सहरसा वैशाली एक्‍सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोक कर चलाया जायेगा। 23. अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12554 नई दिल्‍ली सहरसा वैशाली एक्‍सप्रेस को मार्ग में 150 मिनट रोक कर चलाया जायेगा।

23. अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12562 नई दिल्‍ली–जयनगर स्‍वतंत्रता सेनानी एक्‍सप्रेस को मार्ग में 135 मिनट रोक कर चलाया जायेगा। 20, 22, 24 और 28. अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12562 नई दिल्‍ली–जयनगर स्‍वतंत्रता सेनानी एक्‍सप्रेस को मार्ग में 80 मिनट रोक कर चलाया जायेगा। 25. अप्रैल से 27 अप्रैल तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12562 नई दिल्‍ली–जयनगर स्‍वतंत्रता सेनानी एक्‍सप्रेस को मार्ग में 20 मिनट रोक कर चलाया जायेगा। 19. अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्‍सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोक कर चलाया जायेगा। 22. अप्रैल एवं 28. अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्‍सप्रेस को मार्ग में 110 मिनट रोक कर चलाया जायेगा।

23, 25. अप्रैल से 27. अप्रैल तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्‍सप्रेस को मार्ग में 50 मिनट रोक कर चलाया जायेगा। 24. अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्‍सप्रेस को मार्ग में 170 मिनट रोक कर चलाया जायेगा। 25 अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15903 डिब्रुगढ-चंडीगढ एक्‍सप्रेस को मार्ग में 120 मिनट रोक कर चलाया जायेगा। 27. अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19165 अहमदाबाद दरभंगा एक्‍सप्रेस को मार्ग में 20 मिनट रोक कर चलाया जायेगा। 21. अप्रैल एवं 28. अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19616 कामाख्‍या-उदयपुर एक्‍सप्रेस को मार्ग में 120 मिनट रोक कर चलाया जायेगा।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...