- Published by- @MrAnshulGaurav
- Monday, July 04, 2022
लखनऊ। परिचालन कारणों के चलते कुछ रेलगाडियों के ठहराव तथा मार्ग में नियमानुसार परिवर्तन किया गया है।
01. नवम्बर से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर गोविंदपुरी स्टेशन पर ठहरेगी। यह रेलगाड़ी गोविंदपुरी स्टेशन पर सुबह 08.05 बजे आकर सुबह 08.10 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी दिशा में 03 नवम्बर से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस गोविंदपुरी पर सांय 03.55 बजे आकर सांय 04.00 बजे प्रस्थान करेगी ।
30 अक्टूबर से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 20415 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर गोविंदपुरी स्टेशन पर ठहरेगी । यह रेलगाड़ी गोविंदपुरी स्टेशन पर रात्रि 08.40 बजे आकर रात्रि 08.45 बजे प्रस्थान करेगी । वापसी दिशा में 31 .अक्टूबर से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 20416 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस गोविंदपुरी पर रात्रि 10.25 बजे आकर रात्रि 10.30 बजे प्रस्थान करेगी । उपरोक्त रेलगाडियॉं बारास्ता चंदेरी कानपुर गुडस मार्शल-गोबिन्दपुरी-भीमसेन होकर चलेंगी।
रिपोर्ट – दयाशंकर चौधरी