Breaking News

कॉन्सर्ट के दौरान अरिजीत सिंह को आया पापा का कॉल, सिंगर ने जो किया उस पर फैंस हुए फिदा, संस्कारों की जमकर तारीफ

अरिजीत सिंह की गिनती इंडस्ट्री के सबसे शानदार गायकों में होती है। उनकी आवाज की पूरी दुनिया दीवानी है और अब तक वह कई हिट सॉन्ग दे चुके हैं। अरिजीत अपने गानों के अलावा अपनी सादगी के लिए भी खासे मशहूर हैं। अरिजीत का काइंड जेस्चर अक्सर सुर्खियों में रहता है। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो उनके लाइव कॉन्सर्ट का है। अपने कॉन्सर्ट्स के बीच अक्सर अरिजीत कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी चर्चा होने लगती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।

 

अरिजीत का नया वीडियो चर्चा में

इस वीडियो में अरिजीत सिंह एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते देखे जा सकते हैं, इसी बीच सिंगर को एक कॉल आता है और इसका वह जिस तरह जवाब देते हैं अब उसकी चर्चा हो रही है। सिंगर को कॉन्सर्ट के बीच उनके पिता का कॉल आता है, जिसका सिंगर कुछ इस अंदाज में जवाब देते हैं कि उनके संस्कारों पर फैन दिल हार बैठे हैं।

अरिजीत को बीच कॉन्सर्ट आया पापा का वीडियो कॉल

अरिजीत सिंह चंडीगढ़ में लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे, तभी उनका मोबाइल बज उठता है। सिंगर को कॉन्सर्ट के दौरान उनके पिता का वीडियो कॉल आया था। इस पर अरिजीत ना तो अपनी परफॉर्मेंस रोकते हैं और ना ही फोन कट करते हैं। वह कॉल रिसीव करते हैं, अपने पिता से बात करते हैं। सिंगर दो पल के लिए बेहद प्यार से अपने पिता की ओर निहारते हैं। इसके बाद वह ऑडियंस को भी अपना फोन घुमाकर स्क्रीन दिखाते हैं और कहते हैं- पापा का कॉल है।

अरोमाथेरेपी सीजनल डिप्रेशन दूर करने में मददगार है, यह मानसिक स्वास्थ्य और मूड को बेहतर बनाती है

फैंस कर रहे अरिजीत की तारीफ

पिता को मोबाइल की स्क्रीन पर देखते हुए अरिजीत पूरे फील के ‘लापता लेडीज’ का गाना ‘ओ सजनी रे’ गाते रहे। अरिजीत का ये जेस्चर उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। कई ने सिंगर की सादगी और संस्कारों की तारीफ की। यूजर्स का कहना है कि जिस तरह अरिजीत ने कॉन्सर्ट के बीच भी अपने पिता का कॉल इग्नोर नहीं किया, वह वाकई शानदार था।

https://youtu.be/UklBAf1Poyw?si=pqLXZbLY81Ia2Jd5

About reporter

Check Also

चुम दरंग ने खरीदा मुंबई में घर, करणवीर मेहरा ने बेहद खास अंदाज में दी बधाई

बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा और चुम दरंग कई बार एक साथ नजर आ ...