Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की तारीफ वाले प्रशांत किशोर के ऑडियो चैट से आया भूचाल

बंगाल की राजनीति में चुनाव के दौरान प्रशांत किशोर की पत्रकारों के साथ एक चैट ने भूचाल ला दिया है. बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने प्रशांत किशोर का पत्रकारों से बातचीत का एक ऑडियो जारी किया है. चैट में ममता का चुनावी कैंपेन संभाल रहे प्रशांत किशोर कुछ पत्रकारों से बातचीत कर रहे हैं. किशोर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए बंगाल चुनाव में बीजेपी की मजबूती की बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं.

प्रशांत किशोर का एक ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें वह कथित तौर पर कह रहे हैं कि एंटी इंकम्बेंसी स्टेट के खिलाफ है. मोदी पॉपुलर है. ममता और मोदी पॉपुलर है. हालांकि यह ऑडियो वायरल होने के बाद प्रशांत किशोर ने सफाई भी दी है. उन्होंने आग्रह किया है कि भाजपा पूरा ऑडियो जारी करे.

कथित ऑडियो में प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि बंगाल में मोदी का एक कल्ट है जो पूरे देश में बन गया. कई लोगों को मोदी में भगवान दिखता है. खासतौर पर हिंदी भाषी मोदी के सपोर्ट बेस का कोर है. एंटी इंकम्बेंसी स्टेट के खिलाफ है. मोदी पॉपुलर है.

लीक चैट को लेकर प्रशांत किशोर की सफाई भी आई है. प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि बीजेपी के लोग अपने नेताओं के बयान से ज्यादा मेरी क्लब हाउस चैट को ज्यादा गंभीरता से ले रहे हैं. मेरी उनसे अपील है कि चैट के कुछ हिस्से को छोड़कर पूरी बातचीत को जारी करें. जो हिस्सा जारी किया गया है, उसमें इस सवाल का जवाब दिया जा रहा था कि कैसे बीजेपी को 40 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं और कैसे ये सोच बन गई है कि बीजेपी जीत रही है.

प्रशांत किशोर के बीजेपी की तारीफ वाले ऑडियो पर बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने जो भ्रष्टाचार किए हैं उसकी वजह से टीएमसी हार रही है. उसी का प्रमाण प्रशांत किशोर का ये बयान है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘नीट, नीट, नीट…’, शिक्षा मंत्री शपथ लेने पहुंचे तो अचानक आने लगीं ये आवाजें; विपक्ष का हमला

18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कैबिनेट ...