Breaking News

ईडी ने बीओआई से बायजू रविंद्रन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने को कहा, यह है कारण

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीओआई (Bureau of Immigration) से कहा है कि वह बायजू के संस्थापक बायजू रविंद्रन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करे। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है।

केंद्रीय एजेंसी ने बीओआई को बायजू के मुखिया के खिलाफ ताजा एलओसी जारी कर यह सुनिश्चित करने को कहा था कि वे देश छोड़कर न जाएं। बायजू मुखिया के खिलाफ ईडी कोच्चि कार्यालय के कहने पर डेढ़ साल पहले भी एलओसी ऑन इंटीमेशन जारी किया गया था। बाद में इस जांच को बेंगलूरू दफ्तर स्थानांतरित कर दिया गया था।

एलओसी ‘ऑन इंटीमेशन’ के तहत आव्रजन अधिकारी जांच एजेंसी को सूचित करते हैं कि संबंधित व्यक्ति विदेश जा रहा है लेकिन व्यक्ति को देश छोड़ने से नहीं रोका जा रहा है।

मामले की जानकारी रखने रखने वाले लोगों के अनुसार ईडी का बेंगलुरु कार्यालय, जो कथित विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) की जांच कर रहा है। जांच के दौरान यह विचार किया गया है कि बायजू रविंद्रन के विरुद्ध एलओसी जारी किए जाने की आवश्यकता है ताकि उन्हें उन्हें देश छोड़ने से रोका जा सके।

About News Desk (P)

Check Also

लंदन की टिफिन सर्विस में दिखी मुंबई के डब्बेवालों जैसी व्यवस्था, आनंद महिंद्रा ने साझा किया वीडियो

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में डब्बावाला काफी मशहूर है। लंबे समय से मुंबई के विभिन्न ...