Breaking News

अब आप अमेजन प्राइम वीडियो पर भी देख पाएंगे लाइव क्रिकेट

क्रिकेट के प्रशंसकों हेतु एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, अब आप अमेजन प्राइम वीडियो पर भी लाइव क्रिकेट का लुफ्त उठा सकते है। कंपनी ने साल 2025-26 हेतु देश में होने वाले क्रिकेट मैच के टेलीकास्ट के अधिकार खरीद लिए हैं। कंपनी ने इसका ऐलान करते हुए बोला कि अमेज़न प्राइम वीडियो पहली इंडियन स्ट्रीमिंग सर्विस हो गई है। जिसके पास एक्सक्लूसिव लाइव क्रिकेट के हक होंगे।

जानकारी के मुताबिक, अमेज़न तथा न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के मध्य अनेक सालों हेतु हुए इस करार के तहत प्राइम वीडियो महिलाओं तथा पुरुषों के सभी इंटरनेशनल मैचों का लाइव टेलीकास्ट कर पाएगा। इसमें वनडे, टी20 एवं टेस्ट फॉर्मेट शामिल हैं। अमेज़न प्राइम वीडियो के निर्देशक और कंट्री जनरल मैनेजर गौरव गांधी के मुताबिक, प्राइम वीडियो उपभोक्ता हेतु भारत के सबसे पसंदीदा खेल को स्ट्रीम करने हेतु हम एक्साइटेड हैं।

हम इस प्रयास में न्यूजीलैंड क्रिकेट संग काम करने हेतु रोमांचित हैं। क्योंकि उनके पास एक स्ट्रांग, भावुक एवं काफी-पसंदीदा क्रिकेट टीम है तथा दोनों देशों के बीच क्रिकेट की प्रतिद्वंद्विता बेहतरीन रही है। हमें न्यूज़ीलैंड क्रिकेट संग मिलकर देश में हमारी पहली लाइव स्पोर्ट की पेशकश करते हुए ख़ुशी हो रही है तथा हमें भरोसा है कि हमारे प्राइम सदस्य इस पहल से बहुत खुश होंगे।

साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड व्हाइट ने भी अमेज़न प्राइम वीडियो संग डील को लेकर अपनी ख़ुशी जताई है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

वीवीपैट से हर वोट के सत्यापन की मांग वाली अर्जियों पर EC ने दिया स्पष्टीकरण, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) के साथ ईवीएम का उपयोग करके ...