बॉलीवुड और टीवी की मशहूर निर्माता और निर्देशक एकता कपूर (Ekta Kapoor) की वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स सीजन-2’ (XXX season 2) को लेकर काफी बवाल हुआ था। ये बवाल इतना बढ़ा था कि उन्हें लेकर एफआईआर तक दर्ज कराई गई थी। हालांकि अब इस मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने एकता को वेब सीरीज इस वेब सीरीज में आपत्तिजनक सामग्री के लिए दर्ज एफआईआर में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है।
पूरा मामला यहां पढ़ें
वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स सीजन-2’ को लेकर एकता कपूर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। उनपर आरोप लगा था कि वो इस सीरीज के जरिए अश्लीलता फैला रही हैं। साथ ही ये आरोप भी लगाया कि उन्होंने भारतीय सेना की वर्दी का अपमान किया और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। इन मामलों में उनपर एफआईआर दर्ज कराई गई।
एकता कपूर के खिलाफ बिहार और मध्य प्रदेश में केस दर्ज किया गया। वेब सीरीज के प्रसारण के जरिए अश्लीलता फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों के अपमान के आरोप में एकता समेत तीन लोगों के खिलाफ इंदौर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले के नामजद आरोपियों में इस वेब सीरीज की निर्देशक और पटकथाकार भी शामिल हैं।
इससे पहले भी हो चुका है बवाल
इससे पहले हिंदुस्तानी भाऊ ने इस वेब सीरीज के खिलाफ मोर्चा खोला था। हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक को सीरीज के एक दृश्य से आपत्ति है। जिसमें दिखाया गया कि आर्मी के जवान जब बॉर्डर पर जाता है तो उस जवान की पत्नी का अफेयर शुरू होता है। इस दौरान आर्मी की वर्दी के साथ एक अश्लील सीन दिखाया गया है।
ये दृश्य हिंदुस्तानी भाऊ को पसंद नहीं आया था, उन्होंने एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई में पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई थी और उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की थी।