Breaking News

निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 4:30 बजे, होगा पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज होने जा रही है. शाम 4:30 बजे निर्वाचन आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा. पाचों राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी. अप्रैल और मई के दौरान पांचों राज्यों में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है.

कम से कम 2 चरणों में असम के चुनाव होने की संभावना है और 5-6 चरणों में पश्चिम बंगाल के चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि आधिकारिक तौर पर शाम 4:30 बजे प्रेस वार्ता होगी और उसी में पता चलेगा कि किस राज्य में कब चुनाव होना है और कितने चरणों में चुनाव कराया जाएगा. चुनाव आयोग के सामने पांचों राज्यों में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर बड़ी चुनौती होगी.

जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केंद्र शासित पुडुचेरी और केरल शामिल हैं. बंगाल विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 30 मई 2021 को. तमिलनाडु विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 31 मई 2021 को, केरल विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल एक जून 2021 को, पुडुचेरी विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 8 जून को और असम विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 31 मई को खत्म हो रहा है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

आज का राशिफल: 26 जून 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहेगा। आप ...