लखनऊ। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के पहले चरण मे कानपुर मे EVM मे गड़बड़ी का मामला समाने आने पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने चुनाव प्रकिया पर सवाल उठाते हुए EVM से हुए चुनाव को रद करने एवं बैलेट पेपर से कराने की मांग की है।
उन्होंने बताया की कानपुर के वार्ड 56 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी साजन वर्गीश चुनाव लड़ रहे हैं उनके बूथ 953 पर एक व्यक्ति ने हाथी को वोट दिया लेकिन पर्ची कमल के फूल की निकली जिस पर उस वहां हल्ला मचाना शुरू कर दिया । इसके बाद भाजपा के अलावा सभी राजनीतिक पार्टी के लोग इकट्ठे हो गए । विवाद बढ़ने पर अधिकारियों ने अपने सामने EVM पर वोट डलवाया तो लोगों ने देखा कि हाथ को वोट दिया, कमल के फूल की पर्ची निकली, साइकिल को वोट दिया तब भी कमल के फूल की पर्ची निकली, झाड़ू को वोट दिया तब भी कमल के फूल की पर्ची निकली ।
उन्होंने बताया आज कानपुर, मेरठ सहित 77 EVM में गड़बड़ी का मामला सामने आया है । पूर्व में राज्य निर्वाचन आयोग ने भी EVM से चुनाव कराने में असमर्थता जताई थी लेकिन राज्य सरकार के दवाव में निर्वाचन आयोग को चुनाव कराना पड़ा । ऐसे में सवाल उठता है कि चुनाव कैसे निष्पक्ष होगा ।
Tags Aam Aadmi Party body elections Disturb EVM First phase kanpur Lucknow National Spokesperson Sanjay Singh State Election Commission Uttar Pradesh
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...