अयोध्या। यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी, डीजीपी ओपी सिंह व अपर मुख्य सचिव कानून व्यवस्था एके अवस्थी दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। वह सबसे पहले राम की पैड़ी व आरती घाट पहुंचे जहां गंदगी देखकर मुख्य सचिव का पारा चढ़ गया। उन्होंने वहां मौजूद नगर आयुक्त को फटकार लगाई और कहा कि रामनगरी की ऐसी हालत क्षम्य नहीं है। मुख्य सचिव आरके तिवारी, डीजीपी ओपी सिंह ,अयोध्या
निरीक्षण के दौरान राम की पैड़ी में जलप्रवाह की तैयारियां भी आधी-अधूरी मिलीं। जिस पर मुख्य सचिव ने सभी तैयारियां 20 अक्टूबर तक पूरी करने की चेतावनी दी है। कहा कि 21 अक्टूबर को राम की पैड़ी की फ्लो टेस्टिंग होगी और उसी दिन से अवरिलता बहाल होगी इसके बाद मुख्य सचिव, डीजीपी व प्रमुख सचिवों की टीम ने संतों के साथ बैठक की और सलाह मशविरा किया।