Breaking News

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर फिसले Elon Musk, टॉप-10 में ये लोग हैं शामिल

दुनिया के सबसे अमीर शख्स टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर अमीरों की लिस्ट में नीचे फिसल गए हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. एलन मस्क पहले स्थान से खिसक कर अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, LVMH Moët Hennessy के सीईओ बर्नार्ड आरनॉल्ट दूसरे नंबर पर आ गए हैं. बता दें दुनिया के टॉप 10 अमीरों में से अमेरिका के 9 लोग शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं कि दुनिया के धनकुबेरों की लिस्ट में पहले नंबर पर कौन है-
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, अमेजन के जेफ बेजोस एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. उनकी नेटवर्थ 190 अरब डॉलर है. वहीं, दूसरे नंबर पर रहने वाले बर्नार्ड आरनॉल्ट की नेटवर्थ में करीब 46.8 अरब डॉलर का इजाफा देखने मिला है, जिसके बाद इनकी कुल नेटवर्थ 161 अरब डॉलर हो गई है.
कितनी है एलन मस्क की नेटवर्थ?
वहीं, एलन मस्क 161 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की सूची में तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. इस गिरावट के साथ ही टेस्ला के शेयरों में भी सोमवार को बिकवाली देखने को मिली थी, जिसके बाद कंपनी के शेयर्स करीब 2.19 फीसदी लुढ़क गए थे. इस साल उनकी नेटवर्थ में 9.09 अरब डॉलर की गिरावट आई है.
बर्नार्ड आरनॉल्ट की कंपनी का बढ़ा रेवेन्यू
LVMH Moët Hennessy के सीईओ बर्नार्ड आरनॉल्ट की बात करें तो उनकी नेटवर्थ में इस बार उछाल देखने को मिला है. इस लक्जरी हाउस के पास 70 से अधिक ब्रांड हैं, जिसमें यह कारोबार करते हैं. वहीं, कंपनी का रेवेन्यू पिछली तिमाही में करीब 16.9 अरब डॉलर रहा है.
टॉप-10 अमीरों की लिस्ट-
>> अमेजन के जेफ बेजोस पहले नंबर है उनकी नेटवर्थ 190 अरब डॉलर है.
>> माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) इस सूची में 144 अरब डॉलर तीसरे नंबर पर हैं.
>> फेसबुक (Facebook) के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) 118 अरब डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
>> वारेन बफे (Warren Buffett) 109 अरब डॉलर की नेटवर्थ से साथ छठे नंबर पर हैं.
>> लैरी पेज (Larry Page) 105 अरब डॉलर के साथ सातवें नंबर पर हैं.
>> गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) 101 अरब डॉलर के साथ आठवें नंबर पर है.
>> लैरी एलिसन 91.1 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ नौवें नंबर पर हैं.
>> निवेशक स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) 88.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दसवें स्थान पर हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

उतार-चढ़ाव के बाद फिर फिसला बाजार; सेंसेक्स 332 अंक टूटा, निफ्टी 22050 से लुढ़का

शुरुआती बढ़त के बावजूद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर ...