लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज ने एमिनेंट लेक्चर सीरीज क्रम में सातवां लेक्चर डॉक्टर संयोग जैन, प्रोफेसर, सेंटर फॉर फार्मास्यूटिकल नैनोटेक्नोलाजी, नाइपर मोहाली का आयोजित कराया।
यूपी के इन जिलों में बारिश के आसार, जाने मौसम का हाल
एमिनेंट स्पीकर डॉक्टर संयोग जैन ने बीफार्मा के छात्रों को बिओफॉर्मासुटिक्स क्लासिफिकेशन सिस्टम की महत्वता की जानकारी दी तथा उसके उपयोग पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर एके सिंह, डीन फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने उद्घाटन उद्बोधन देकर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया एवं अतिथि का स्वागत किया।
इस व्याख्यान के माध्यम से फार्मेसी के मूलभूत नियमों पर विस्तृत चर्चा करी। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के निर्देशक फैकल्टी एवं 200 छात्र उपस्थित रहे। इंस्टिट्यूट के निर्देशक प्रोफेसर पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी ने स्पीकर तथा डीन का अभिनन्दन, स्वागत एवं सम्मान किया।
निर्देशक प्रोफेसर पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी ने एमिनेंट लेक्चर सीरीज की छात्र हित में उपयोगिता पर प्रकाश डाला एवं माननीय अतिथि का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रीय गीत से संपन्न हुआ।