Breaking News

Varanasi : स्मृति भवन का राज्यपाल और सीएम ने किया लोकार्पण

वाराणसी। वाराणसी Varanasi में जन्में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक आवास रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय का लोकार्पण राज्यपाल राम नाइक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार की दोपहर किया। भव्य आयोजन के बीच बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल व मुख्यमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं ललिता शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण भी किया। लंबे समय से पूर्व प्रधानमंत्री के आवास को संग्रहालय का रूप देने की तैयारियां चल रही थीं।

Varanasi के राम नगर स्थित

वाराणसी Varanasi के राम नगर स्थित शास्त्री संग्रहालय व स्मृति भवन में समाहित जय जवान जय किसान की झलक देख सीएम व राज्यपाल अभिभूत हुए। भवन में लगाई गई क्रमवार तस्वीरों के जरिए उनके व्यक्तित्व व जीवन दर्शन बारे में जाना समझा। शास्त्री जी व ललिता जी द्वारा दैनिक उपयोग में ले आए गये सामानों के बाबत भी उन्‍होंने जानकारी ली।
काशी के लाल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक आवास रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन व संग्रहालय का राज्यपाल राम नाइक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार दोपहर में जनता को लोकार्पित किया। भव्य आयोजन के बीच राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री एवं ललिता शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण भी किया। पूर्व प्रधानमंत्री के पुत्र सुनील शास्त्री व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ ही बतौर विशिष्ट अतिथि संस्कृति मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी भी हुए समारोह में शामिल हुए।

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...