लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में उप्र कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई, अलीगंज के संयुक्त तत्वाधान में 12 दिसम्बर, 2022 को रोजगार उत्सव (बृहद रोजगार मेला) का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी एमए खाँ ने बताया कि रोजगार उत्सव (बृहद रोजगार मेला) में 40 कम्पनियों के प्रतिभाग करने हेतु सहमति प्राप्त हो गयी है। अभी कौशल विकास एवं क्षेत्रीय सेवायोजन लखनऊ से लगभग 60 से अधिक कम्पनियों की सूची प्राप्त होनी है। #रोजगार उत्सव (बृहद रोजगार मेला) में 100 से अधिक कम्पनियों के सम्मिलित होने की सम्भावना है, जिसमें 7500 से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
20 से 27 साल के युवाओं के लिए इंडियन आर्मी में नौकरी पाने का ये सुनहरा मौक़ा
ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी ने बताया कि रोजगार देने वाली कम्पनी में वेतन रू 8000 से 25000 तक पर जॉब के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल, इण्डरमीडिए, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक, बीटेक तथा कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी रोजगार मेेला में प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए।
ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं #प्लेसमेन्ट अधिकारी ने बताया कि आगामी रोजगार मेलो की जानकारी हेतु संस्थान के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने से किसी अपडेट की जानकारी मिलती रहेगी एवं किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक दूरभाष नम्बर 0522-7118462 एवं 8840249536 पर वार्ता कर या व्हाट्सएप नम्बर 8840249536 पर मैसेज कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी