चौरीचौरा /गोररवपुर । चौरीचौरा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला ने कहा कि हर साल हम देशवासी चैदह नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनातें हैं। बच्चों को बहुत चाहने वाले व देश के प्रथम प्रधान मंत्री पं नेहरू की याद में। यहां समीचीन होगा यह बताना कि लगभग यही समय होता है प्रतिवर्ष जब एन्सेफ्लाइटिस से ग्रस्त होने वाले मासूमों पर मच्छर, वायरस व पेयजल सब मेहरबान होने लगते हैं और एन्सेफ्लाइटिस का कहर लगभग थमने लगता है। शायद चाचा नेहरू के मार्क आफ रेस्पेक्ट में। हजारों मतों और विकलांगता हो जाने के बाद। वह भी उन्नीस प्रदेशों में।
आज अपील यह है की इस बाल दिवस पर निजाम चालीस साल से हर साल देश में हजारों मासूमों को मार देने वाली 100 प्रतिशत प्रिवेनटेबल महामारी को उन्मूलित करने के लिये 2012 व 2014 में ही बना हुआ एन्सेफ्लाइटिस उन्मूलन का नेशनल प्रोग्राम ( प्रस्तावित नीप) जमीनी स्तर पर लोकार्पित करे। यही इस बाल दिवस पर देश के मासूमों को बाल दिवस पर सबसे बडां तोहफा साबित होगा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रशांत जायसवाल ने कहा कि आप सभी से अनुरोध है की इसके लिये अपने स्तर से आवाज बुलंद करें। मासूमों की सलामती की खातिर।
Tags All India Trade Board Chauri chaura Children's Day Gorarpur in charge Bhawanwati Nirala
Check Also
इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...