चौरी चौरा /गोरखपुर। शौचालय नहीं होने से विवाहिता ने ससुराल जाने से इन्कार कर दिया। विवाहिता को मानने के लिए मदनपुर थाने में घंटों पंचायत चली। फिर भी बात नहीं बनी। ससुराल और मायके के लोग घर चले गए।समोगर गांव के उमाशंकर ने बेटी सोनी कीशादी 15 मई-2014 में गोरखपुर के झंगहा थाने के ब्रह्मपुर गांव के चंदन मद्धेशिया पुत्र विंध्याचल से की थी। वह ठेला लगाकर परिवार की जीविका चलाता है। उसके दो साल की बेटी सोनाली भी है। चंदन की पत्नी ससुराल में सात माह रहनेके बाद मायके चली आई। वह ससुराल जाने का नाम नहीं ले रही थी। शनिवार को मामला थाने तक पहुंच गया। पति चंदन, भाई, मां शांति देवी और अन्य लोग पुलिस से विदाई की गुहार लगाई। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। थानेदारअजय श्रीवास्तव और एसआई मनोज ने पारिवारिक मामला होने के कारण दोनों पक्षों को सुना। सोनी ने शौचालय और घर की छत लगवाने की जिद की। पुलिस और दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक चली पंचायत के बाद भी कोई समाधान नहीं निकलसका। लोगों की मानें तो इससे पूर्व भी दो साल में कई बार पंचायत हो चुकी है, लेकिन अब तक शौचालय नहीं बन सका है। ग्राम प्रधान सुरेश यादव का कहना है किपरिवार गरीब है। शौचालय और आवास के लिएप्रस्ताव भेजा जाएगा ।
Tags Brahmpur village Chandan Mudheshia Chauri chaura gorakhpur Toiletle Village head Suresh Yadav Vindhyachal
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...