Breaking News

अतिक्रमण हटाओ अभियान : नगर निगम की टीमें ज़ोर शोर से कर रही हैं नगर आयुक्त के आदेश का पालन

लखनऊ। उ.प्र. शासन के आदेशानुसार नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोन्नयन एवं शहरों को सुन्दर बनाये जाने की योजना के अंतर्गत लखनऊ शहर में नगर आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार समस्त मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को विशेष अभियान चलाकर हटाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस तथा लाउडस्पीकर/माईक द्वारा पूर्व सूचित करते हुए कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में आज जोनवार हुई कार्यवाही निम्नवत है:-

जोन-1:आज क्षेत्रान्तर्गत बांस मण्डी चौराहे से होते हुये गुरु गोविन्द सिंह मार्ग पर लालकुँआ होते हुये राणा प्रताप चौराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें 5 ठेले 2 गुमटी 3 काउन्टर, 02 स्थानों से नाली पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण एंव सवारी गाड़ियों को हटाया गया। 20 चार पहिया वाहन और 5 दो पहिया वाहनों को रोड से हटाया गया 10 वेण्डरों को हटाया गया तथा 4 वेण्डरों को वेण्डिंग जोन में बैठाया गया एंव 2 चौराहा को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

उक्त अभियान राजेश सिंह, जोनल अधिकारी अनूप कुमार, अधीक्षक (प्रवर्तन), राकेश कुमार, अधीक्षक के नेतृत्व में चलाया गया जिसमें पुलिस विभाग की टीम के अतिरिक्त राजस्व निरीक्षक राजेश पाण्डेय, धनवीर सिंह, राजा भैय्या, विशाल श्रीवास्तव, प्रवर्तन दल सहित 296 विभाग की टीम उपस्थित रही।


जोन-2: क्षेत्र में राजाजीपुरम वार्ड में ई–ब्लाक मार्केट, सी-ब्लाक, डी- ब्लाक व मुख्य मार्गो पर चलाये गए विशेष अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत 35 अस्थायी अतिक्रमण हटाये गए व अस्थाई अवैध सामान जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी, जोन-2, अरुण कुमार चौधरी, कर अधीक्षक चन्द्र शेखर यादव एवं 296 टीम की उपस्थिति में चलाया गया।


जोन-3: क्षेत्रान्तर्गत पीएनटी कालोनी से०के अलीगंज के सामने से विशेष अतिक्रमण अभियान के तहत 27 अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया एवं अस्थाई सामान जब्त किया गया।उक्त अभियान जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में जय प्रकाश कर अधीक्षक, आनन्द कुमार सिंह कर अधीक्षक, समस्त राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति में 296 टीम स्थानीय पुलिस बल व ईटीएफ के साथ चलाया गया।

जोन-4: क्षेत्रान्तर्गत गोमती नगर विस्तार से लक्ष्मी मार्केट सरस्वती अपार्टमेंट के आस पास तक अतिक्रमण विरोधी / गन्दगी फैलाने वालो के खिलाफ मइकिंग द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया अतिक्रमण अभियान में 1 ट्रक 325 होल्डिंग, पोस्टर, बेनर को जब्त किया गया उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-4 के नेतृत्व में अजीत राय कर अधीक्षक देवी शंकर दुबे, आशीष कुशवाहा राजस्व निरीक्षक, एवं 296 टीम अन्य स्टाप एवं समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व प्रवर्तन दल एंव पुलिस व पीएसी बल की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-5: क्षेत्रान्तर्गत आलमबाग कोतवाली स्थित स्व० टी० एन० बाजपेई चौराहे के आस-पास अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान में 07 अस्थायी प्रकार के अवैध अतिक्रमण, ठेला – ठेलिया व होर्डिग बैनर हटाते हुए चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-5 सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में संजय भारती- कर अधीक्षक, रमाकान्त शर्मा – निरीक्षक श्रेणी -2, मो० अयूब – लिपिक व प्रवर्तन दल ( 296 ) के कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप से चलाया गया।

जोन-6:क्षेत्रान्तर्गत बुद्धेश्वर चौराहे एवं उसके आस-पास का अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 43 अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया । साथ ही शमन शुल्क के रूप में रू0 2000 जुर्माना भी वसूल किया गया । उक्त कार्यवाही जोनल अधिकारी के नेतृत्व में कर अधीक्षक संतोष कुमार गुप्ता, राजस्व निरीक्षक संजय वर्मा, पंकज पटेल एवं 296 टीम की उपस्थिति में सम्पन्न की गयी

जोन-7 क्षेत्रान्तर्गत पॉलिटेक्निक चौराहे से मुशीपुलिया चौराहा व सेक्टर-14 पॉवर हॉउस तक अतिक्रमण अभियान चलाकर लगभग 130 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये तथा 155 अवैध प्रचार सामग्री बैनर पोस्टर व होर्डिंग हटायी गयी मौके पर अतिक्रमणकर्ता / गन्दगी करने वालो से धनराशि रू०- 1,500.00 का जुर्माना वसूल किया गया तथा 01 ट्रक सामान जब्त किया गया।

उक्त कार्यवाहीं अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक राजू कुमार राजस्व निरीक्षक राहुल यादव, धनंजय कुमार विश्वकर्मा, प्रभाकर दयाल, उदय त्रिपाठी व शिवेन्द्र मिश्रा एवं नगर निगम, जोन-7 296 टीम एवं अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में सम्पादित की गयी

About reporter

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...