आगरा। भगवान शिव की वेशभूषा में घूमने निकले मध्य प्रदेश के नर्मदा घाट के आदिदेव शनिवार को ताजमहल पहुंचे। उन्हें प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच के दौरान रोक दिया गया। सीआईएसएफ ने आधा घंटे तक उनसे पूछताछ की। बहस और हंगामा होने पर उन्हें प्रवेश करने दिया गया, लेकिन त्रिशूल और डमरू बाहर ही रखवा दिया गया।
ईरान ने हूती विद्रोहियों की मदद से किया इनकार, अमेरिकी हवाई हमले के बाद ट्रंप ने भी दी धमकी
ताजमहल में शनिवार दोपहर मध्य प्रदेश के आदिदेव ने टिकट खरीदा और पूर्वी गेट से अंदर जाने के लिए कतार में पहुंचे। सीआईएसएफ जवानों ने उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया। सीआईएसएफ का कहना था कि वह ऐसे वेश में ताज के अंदर नहीं जा सकते। बहस होने पर उन्हें त्रिशूल, डमरू और शृंगी बाहर रखने को कहा गया।
होली मिलन समारोह में बोले RLD अध्यक्ष- होली सद्भावना और भाईचारे का पर्व
उधर, आदिदेव का कहना है कि ताजमहल देश की धरोहर है, उसे देखने के लिए विभिन्न संस्कृतियों, वेशभूषा के लोग आते हैं, ऐसी रोकटोक ठीक नहीं। कोई गाइडलाइन है तो एएसआई दिखाए। आदिदेव को ताज में देखकर पर्यटकों ने उनके साथ सेंट्रल टैंक पर फोटो खिंचवाए। आदिदेव ने कहा कि ताज को लेकर जो संदेह जताए जा रहे हैं, उसमें सत्य जल्द ही सामने आएगा।