Breaking News

10 प्रतिशत से अधिक संक्रमण वाले जिलों में कंटेनमेंट उपाय सख्ती से लागू करें राज्य- गृह मंत्रालय

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण की दस प्रतिशत से अधिक की दर वाले सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से स्थानीय स्तर पर कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था को सख्ती से लागू करने को कहा है। गृह मंत्रालय ने गुरूवार को एक आदेश जारी कर कोरोना महामारी से निपटने के लिए गत 25 अप्रैल को केन्द्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों पर अमल 31 मई तक बढाने को कहा है। इस आदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत घोषित जरूरी उपायों तथा कदमों को कड़ाई से लागू करने को कहा गया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पिछले महीने जारी अपने दिशा निर्देशों में कहा था कि राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश ऐसे जिलों की पहचान करें जहां संक्रमण की दर पिछले एक सप्ताह में दस प्रतिशत या उससे अधिक रही हैया उनमें 60 प्रतिशत से अधिक बिस्तर कोविड रोगियों से भरे हैं। इन जिलों में स्थानीय स्तर पर कंटेनमेंट जोन तथा संबंधित उपायों की व्यवस्था को सख्ती से लागू करने को कहा गया है। मंत्रालय ने कहा है कि देश भर में कोविड प्रबंधन के लिए घोषित दिशा निर्देशों को सख्ती से पालन सुनिश्चित करना राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों की जिम्मेदारी होगी।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...