Breaking News

इंजीनियरिंग छात्रों ने कोडिंग के महत्व और उपलब्ध रोजगार के अवसरों जाना

लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से “कोडिंग कनोइसर्स” ने सोमवार को ओरीएन्टेशन 2.0 प्रोग्राम सफलता पूर्वक आयोजित किया, जिसमे तकनीकी एवं गैर-तकनीकी क्षेत्र में कोडिंग के महत्व एवं उपलब्ध रोजगार के अवसरों से अवगत कराया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को कोडिंग क्लब से परिचित कराना एवं कोडिंग से जुड़े संसाधन एवं प्लेटफार्मस के बारे में छात्रों को अवगत कराना था, जिसके माध्यम से छात्र अपनी कोडिंग स्किल्स को बेहतर बना सकें। कार्यक्रम में अभियांत्रिकी एवं तकनीकी विभाग के 250 से अधिक छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, कार्यक्रम को सुचारू बनाने का श्रेय मुख्य छात्र समन्वयक आस्था सेठ और सिद्धार्थ मिश्रा को जाता है।

मलिन बस्तियों में महिला उद्यमी तैयार करेगी दिशा

वहीं कार्यक्रम के वक्ता प्रियांशी राय, मानवेंद्र रजवाड़ा,आस्था सेठ, कार्तिकेय पांडे, ओमिशा अग्रवाल एवं मृत्युंजय द्विवेदी रहे। वहीं टीम के अन्य सदस्य शिवम मिश्रा, अमन द्विवेदी, अखिलेश सिंह, निश्चय पटेल, स्वप्निल राय, दिव्यांशु गुप्ता और कार्तिक गुप्ता मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...