लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से “कोडिंग कनोइसर्स” ने सोमवार को ओरीएन्टेशन 2.0 प्रोग्राम सफलता पूर्वक आयोजित किया, जिसमे तकनीकी एवं गैर-तकनीकी क्षेत्र में कोडिंग के महत्व एवं उपलब्ध रोजगार के अवसरों से अवगत कराया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को कोडिंग क्लब से परिचित कराना एवं कोडिंग से जुड़े संसाधन एवं प्लेटफार्मस के बारे में छात्रों को अवगत कराना था, जिसके माध्यम से छात्र अपनी कोडिंग स्किल्स को बेहतर बना सकें। कार्यक्रम में अभियांत्रिकी एवं तकनीकी विभाग के 250 से अधिक छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, कार्यक्रम को सुचारू बनाने का श्रेय मुख्य छात्र समन्वयक आस्था सेठ और सिद्धार्थ मिश्रा को जाता है।
मलिन बस्तियों में महिला उद्यमी तैयार करेगी दिशा
वहीं कार्यक्रम के वक्ता प्रियांशी राय, मानवेंद्र रजवाड़ा,आस्था सेठ, कार्तिकेय पांडे, ओमिशा अग्रवाल एवं मृत्युंजय द्विवेदी रहे। वहीं टीम के अन्य सदस्य शिवम मिश्रा, अमन द्विवेदी, अखिलेश सिंह, निश्चय पटेल, स्वप्निल राय, दिव्यांशु गुप्ता और कार्तिक गुप्ता मौजूद रहे।