Breaking News

IND vs ENG : पहली पारी में 134 रनों पर ढ़ेर हुआ इंग्लैंड, भारत को मिली 195 रनों की बढ़त

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 134 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे, इस तरह उसे पहली पारी में 195 रनों की विशाल बढ़त मिली. भारत के लिए ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 43 रन देकर पांच विकेट झटके. वहीं इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ बेन फोक्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन बनाए.

इंग्लैंड की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स 107 गेंदों में चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके अलावा ओली पोप ने 22, बेन स्टोक्स ने 18 और डॉमिनिक सिब्ले ने 16 रन बनाए.

वहीं भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 43 रन देकर पांच विकेट, इशांत शर्मा ने 22 रन देकर दो विकेट, अक्षर पटेल ने 40 रन देकर दो विकेट और मोहम्मद सिराज ने पांच रन देकर एक विकेट लिया.

About Ankit Singh

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...