मैनचेस्टर यूनाईटेड के मार्कस रैशफोर्ड की मदद से इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप से पहले फ्रेंडली मैच में कोस्टा रिका को 2-0 से शिकस्त दी। इंग्लैंड का ये FIFA WC2018 टूर्नामेंट के शुरुआती मैच से पहले का अंतिम मैच था।
FIFA WC2018 : लगातार 10 मुकाबलों में जीत की लय बरकरार
गुरुवार रात हुए इस मैच में रैशफोर्ड का प्रदर्शन शानदार रहा, हालांकि इंग्लैंड के मैनेजर गेरेथ साउथगेट ने खुश होते हुए स्वीकार किया कि इस खिलाड़ी ने उनके सामने वर्ल्ड कप से पहले चयन संबंधित मुश्किल खड़ी कर दी है। उनके अलावा डैनी वेलबेक ने 76वें मिनट में इंग्लैंड के लिए गोल दागा जिससे टीम ने लगातार 10 मुकाबलों में नहीं हारने की लय बढ़ा ली।
साउथगेट ने कहा, ‘मुझे सबसे अच्छी चीज ये लगी कि मार्कस रैशफोर्ड ने फुटबॉल का लुत्फ उठाया।’
इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन की अनुपस्थिति का रैशफोर्ड ने फायदा उठाया और उन्होंने जेमी वार्डी के साथ शुरुआत की। उन्होंने 13 वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
ये भी पढ़ें – Weather Department : कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी