Breaking News

Toilet : अक्षय कुमार की ये फिल्म चीन में रिलीज़

आज आठ जून से अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की फिल्म Toilet टॉयलेट एक प्रेम कथा  चीन में रिलीज़ हो गई है। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के समर्थन में श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनी ये फिल्म घर घर टॉयलेट बनवाने की कहानी पर आधारित है।

Toilet हीरो के नाम से…

भारत में स्वच्छ भारत के अभियान को बढ़ावा देने के लिए अक्षय कुमार की फिल्म Toilet टॉयलेट को चीन में ‘टॉयलेट हीरो’ के नाम से रिलीज़ किया गया। चीन में फिल्म को 11 हजार 500 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया जा रहा है। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अब तक हिंदी मीडियम और बजरंगी भाईजान को भी इतनी स्क्रीन्स नहीं मिली थी।

पिछले साल अगस्त में आयी थी ये फिल्म

पिछले साल अगस्त में आई श्री नारायण सिंह निर्देशित टॉयलेट एक प्रेम कथा एक ऐसे आदमी की कहानी थी जिसकी बीवी शादी के बाद इसलिए घर छोड़ कर भाग जाती है क्योंकि उसके घर में टॉयलेट नहीं होता। बाद में पिता और समाज के ख़िलाफ़ जा कर वो आदमी घर में टॉयलेट बनवाता है।

टॉयलेट एक प्रेम कथा ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 11 अगस्त 2017 को कदम रखा और 13 करोड़ 10 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी जबकि फिल्म का कुल कलेक्शन 134 करोड़ 22 लाख रूपये की थी।

About Samar Saleel

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...