बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन को लेकर जारी विवादों के बीच पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यापाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है और कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने के लिए कहा है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार को ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में साथ देने के लिए नीतीश कुमार को बधाई। इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जितना संभव हो सका उतने दिन सरकार चलाई, अब इस माहौल में मेरे लिए काम करना संभव नहीं था। मैंने अंतरात्मा की आवाज सुनी और इस्तीफा देने का फैसला लिया। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को जद यू विधायक दल की बैठक बुलाई थी। बैठक खत्म होने के बाद नीतीश कुमार राजभवन की ओर रवाना हुए थे।
Tags Bihar Chief Minister Nitish Kumar general secretary Governor Kesari Nath Tripathi Prime Minister Modi
Check Also
कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी
इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...