Breaking News

नीतीश ने दिया इस्तीफा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन को लेकर जारी विवादों के बीच पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यापाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है और कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने के लिए कहा है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार को ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में साथ देने के लिए नीतीश कुमार को बधाई। इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जितना संभव हो सका उतने दिन सरकार चलाई, अब इस माहौल में मेरे लिए काम करना संभव नहीं था। मैंने अंतरात्मा की आवाज सुनी और इस्तीफा देने का फैसला लिया। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को जद यू विधायक दल की बैठक बुलाई थी। बैठक खत्म होने के बाद नीतीश कुमार राजभवन की ओर रवाना हुए थे।

About Samar Saleel

Check Also

सीएम सिद्धारमैया ने नेहा हिरेमथ के पिता से की बात, कहा- मुझे माफ करना, आपके साथ खड़ा हूं

कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की हत्या के बाद मंगलवार को मंत्री एचके पाटिल नेहा के ...