Breaking News

राम जानकी शिव मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी, भड़के लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया शुरू

बलरामपुर के ललिया थाना क्षेत्र के मथुरा बाजार स्थित राम जानकी शिव मंदिर में अष्टधातु की राम, जानकी व लक्ष्मण की प्रतिमा के साथ ही लड्डू गोपाल की मूर्ति मंगलवार की रात चोरी हो गई। इसके बाद भड़के लोगों ने खुलासे की मांग को लेकर बुधवार को मथुरा बाजार में दुकानें बंद कर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

शरद और अजित पवार की NCP को सुप्रीम कोर्ट ने दी नसीहत, अदालतों में समय बर्बाद न करें, वोट मांगें

राम जानकी शिव मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी, भड़के लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया शुरू

मंदिर के संरक्षक बीरबल उर्फ हरिराम कसौंधन ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे के बीच सैकड़ों साल पुराने मंदिर में राम, जानकी, लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति व लड्डू गोपाल की प्रतिमा चोरी हो गई। बताया कि उनका बेटा आशीष जब रात में मंदिर का ताला बंद करने पहुंचा तो देखा कि मंदिर से मूर्ति गायब थी। पुलिस को सूचना दी गई। रात में ही पुलिस अफसरों ने पहुंचकर जानकारी ली।

Please watch this video also 

बुधवार की सुबह बाजार में मूर्ति चोरी की जानकारी अन्य लोगों को हुई। इसके बाद व्यापारियों ने दुकानें बंद कर सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। व्यापारी चोरी की गई मूर्ति की बरामदगी की मांग कर रहे थे बाद में पुलिस अफसरों ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

About News Desk (P)

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...