Breaking News

Padmaavat के विरोध में फूंक दी गलती से अपनी ही कार!

काफी विरोध के बाद र‍िलीज हुई फ‍िल्‍म पद्मावत (Padmaavat) को लेकर अभी भी इसका खासा विरोध देखने को मिल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी देश के कई ह‍िस्‍सों में इसका व‍िरोध जारी है।करणी सेना के कार्यकर्ता शहरों में हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। हिंसक विरोध कब किसको अपनी जद में ले लेगा इसका अंदाजा शायद ही कोई प्रदर्शन के पूर्व लगाता हो!! व‍िरोध की इसी कड़ी में करणी सेना के कुछ शूरवीरों ने अपने ही कार्यकर्ता की कार को आग के हवाले कर दिया ।

जला डाली अपनी ही कार

  • फिल्म पद्मावत को लेकर मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान समेत कई राज्‍यों में करणी सेना के शूरवीरो ने उत्‍पात मचा रखा है।
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद कर रहे फ‍िल्‍म का वि‍रोध।
  • कई शहरों में तोड़फोड व आगजनी के कई मामले भी सामने आये।
  • भोपाल में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने ज्योति टॉकीज के पास खड़ी कई गाड़‍ियों में की तोड़फोड़।
  • इतना ही नहीं मारुति स्विफ्ट कार (MP04HC9653) में आग लगा दी।
  • कर जलने लगी तो बाद में पता चला क‍ि यह कार करणी सेना के कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह चौहान की है।

क्यों हो रहा विरोध

  • करणी सेना का आरोप है क‍ि फिल्म में तथ्यों को तोड़-मोड़ कर पेश जा रहा है।
  • अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के प्रेम प्रसंगों को गलत तरीके से द‍िखाया जा रहा है।
  • राजकुमारी पद्मावती सोलह कलाओं से परिपूर्ण थी।
  • करणी सेना राजस्‍थान के राजपूतों का एक सशक्‍त संगठन है।जो 2006 में अस्तित्व में आया।
  • करणी सेना का उद्देश्य राजूपतों के लिए आक्षरण और अपनी उनके ल‍िए संघर्ष करना है।
  • संगठन के संस्‍‍थापक के तौर पर लोकेंद्र सिंह काल्वी और अजीत सिंह मामडोली को जाना जाता है।

करणी देवी के नाम पर रखा नाम

  • राजस्थान के लोगों के लिए करणी देवी का विशेष महत्त्व है।
  • यहां के राजपुताना घरानों में उनकी व‍िशेष रूप से पूजी की जाती हैं।
  • राजस्थान में करणी माता के नाम का एक मंदिर भी है जहां बड़ी संख्‍या में भक्‍त दर्शन के ल‍िए आते हैं। धार्मि‍क मान्यताओं के
  • मुताब‍िक करणी माता को जगदम्बा का दूसरा रूप माना जाता है।
  • करणी देवी के प्रतिप्रति विशेष आस्था रखते हुए संगठन का नाम करणी सेना रखा है।
  • स्‍थापना के कुछ वर्षों के बाद आपसी मतभेद के चलते करणी सेना तीन गुटों में बंट गई।
  • पहले गुट का का नाम श्री राजपूत करणी सेना है,दूसरे गुट का नाम श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना समिति और तीसरे गुट का नाम श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना है।

इसे भी पढ़े 

Uttar Pradesh : 67 साल बाद पहली बार मनाया उत्तर प्रदेश दिवस

About Samar Saleel

Check Also

‘पुष्पा 2’ के कार्यक्रमों फहद फासिल की अनुपस्थिति पर अल्लू अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात

पुष्पा 2 द रूल अपनी रिलीज से अब कुछ ही दिन दूर है। फिल्म के ...