- Published by- @MrAnshulGaurav
- Thursday, August 04, 2022
लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल कार्यालय के सभागार में 04 अगस्त को लेखा विभाग दवारा EPFO (एम्प्लाइज प्रोविडेंट फण्ड ऑर्गनाइजेशन) के सम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में समस्त विभागों के अधिकारी सम्मिलित हुए।
इस कार्यशाला में सभी अधिकारियो को अवगत कराया गया कि रेलवे में जो भी कॉन्ट्रैक्टर्स काम करते है तथा उनके आधीन जितने भी कर्मचारी कार्यरत है, यदि वे कर्मचारी एक दिन के लिये भी काम करते है तो भी उनका EPF में पंजीकरण आवश्यक है। ताकि कर्मचारी का अंशदान कर्मचारी के हितार्थ समायोजित किया जा सके तथा कांट्रेक्टर को भी बराबर का इस विषय में अपने निर्धारित हिस्से का योगदान करना अनिवार्य है।
EPF में पंजीकरण के साथ योगदान करने से कॉन्ट्रैक्ट लेबर को भी EPFO के द्वारा अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे जैसे कि यदि किसी कर्मचारी का निरंतर 10 साल तक योगदान होता है तो उसे न्यूनतम रू1000/- की प्रतिमाह पेंशन तथा 2.5 लाख से 07 लाख तक का insurance cover मिलेगा।
रिपोर्ट – दया शंकर चौधरी