Breaking News

उत्तर रेलवे मंडलीय कार्यालय में लेखा विभाग द्वारा आयोजित किया गया EPFO कार्यशाला

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल कार्यालय के सभागार में 04 अगस्त को लेखा विभाग दवारा EPFO (एम्प्लाइज प्रोविडेंट फण्ड ऑर्गनाइजेशन) के सम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में समस्त विभागों के अधिकारी सम्मिलित हुए।

उत्तर रेलवे मंडलीय कार्यालय में लेखा विभाग द्वारा आयोजित किया गया EPFO कार्यशाला

इस कार्यशाला में सभी अधिकारियो को अवगत कराया गया कि रेलवे में जो भी कॉन्ट्रैक्टर्स काम करते है तथा उनके आधीन जितने भी कर्मचारी कार्यरत है, यदि वे कर्मचारी एक दिन के लिये भी काम करते है तो भी उनका EPF में पंजीकरण आवश्यक है। ताकि कर्मचारी का अंशदान कर्मचारी के हितार्थ समायोजित किया जा सके तथा कांट्रेक्टर को भी बराबर का इस विषय में अपने निर्धारित हिस्से का योगदान करना अनिवार्य है।

EPF में पंजीकरण के साथ योगदान करने से कॉन्ट्रैक्ट लेबर को भी EPFO के द्वारा अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे जैसे कि यदि किसी कर्मचारी का निरंतर 10 साल तक योगदान होता है तो उसे न्यूनतम रू1000/- की प्रतिमाह पेंशन तथा 2.5 लाख से 07 लाख तक का insurance cover मिलेगा।

रिपोर्ट – दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में लघु फिल्म का प्रदर्शन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी समारोह के हिस्से के रूप ...