जिलाधिकारी के आदेश पर नवम्बर 2020 में पानी की टँकी का पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य शुरू हुआ था। जिसे अप्रैल 2021 में….
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Sunday, May 01, 2022
औरैया। बिधूना विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेला में पानी की कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण राहगीर इधर उधर भटकते रहते हैं। कस्बे में लगे हैंडपम्प रिबोरिंग के लिए पड़े हुए हैं। वहीं, वाटर कूलर भी खराब पड़े हुए हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर नवम्बर 2020 में पानी की टँकी का पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य शुरू हुआ था। जिसे अप्रैल 2021 में पूरा करने का वादा जिला प्रशासन व ठेकेदार कर रहे थे, जो डेढ़ साल बाद भी पूरा नही हो सका।
कस्वा बेला में बनी पानी की टंकी सही तो हो गयी, लेकिन पाइप लाइन बिछाये जाने का कार्य धीमी गति से चलने के कारण, कार्य डेढ़ वर्ष बाद भी कार्य अभी भी आधा अधूरा है। कस्वे में लगे हैंडपम्प भी रिबोरिंग न होने के कारण वर्षों से बन्द पड़े हुए हैं। रिबोरिंग की कई बार सूचना ब्लॉक में दी गयी, लेकिन कोई सही करने नही आया।
इसके अलावा, कस्बे में लगे आठ वाटर कूलर भी खराब हो गए हैंं, जिसमें एक काली मंदिर के पास लगा हुआ है। दूसरा वाटर कूलर सेंट्रल बैंक के पास तीसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर लगा हुआ है। अन्य वाटर कूलर पंचायत में जगह-जगह लगे हैं। इन सभी वाटर कूलर के रेफ्रिजरेटर तीन माह पूर्व सही करवाने को भेजे गए थे, लेकिन अभी तक रेफ्रिजरेटर वापस नही लगवाए गए।
ग्रामीण दिलीप पोरवाल, नवम गुप्ता, रामनिवास पोरवाल, अरविंद शुक्ला राजेश मिश्रा, अंशुमन चौहान, आलोक सक्सेना, नीलकमल दुबे, अमित सविता आदि ने बताया कि बेला की पानी की टंकी शुरू न होने की वजह से उन्हें आरओ प्लांट से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। बेला में लगे हैंडपम्प व वाटर कूलर को जिला प्रशासन जल्द सही करवाये, जिससे ग्रामीण व राहगीरों को पानी की कोई दिक्कत न हो। इस बारे में बात करने पर बीडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि हैंडपंप रिबोर के लिए बता दिया गया है। जल्द हैंडपंप रिबोर हो जाएंगे। साथ ही, रेफ्रिजरेटर सही कराकर लगवाए जाने के आदेश दे दिए गए हैं।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर