हमेशा से ही भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को देखने का इन्तजार सभी को बेसब्री से होता रहा है। ऐसे में आज भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स की इन्तजार ख़त्म हो रहा है। आज शाम 5 बजे एशिया कप-2018 के सबसे बहुप्रतिक्षित मुकाबले में भारत और पाकिस्तान Pakistan की टीमें दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
ये भी पढ़ें- LoveRatri : विवादों के बीच बदला फिल्म का नाम
विराट कोहली की गैर मौजूदगी में Pakistan से मुकाबला
बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बगैर टूर्नामेंट में उतर रही है। ऐसे में पूरे मैच में जीत का दबाव कप्तान रोहित शर्मा पर रहेगा। भारत एशिया कप में अब तक छह बार खिताब जीतकर सर्वाधिक खिताब जीतने वाला देश है। वहीँ पाकिस्तान की बात की जाये तो उसने दो बार, 2002 और 2012 में एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुका है।
ये भी पढ़ें- AgustaWestland : क्रिश्चियन मिशेल को प्रत्यर्पण का आदेश
ये भी पढ़ें- अंतिम पद यात्रा अयोध्या से लखनऊ तक : Sanjay Singh