Breaking News

गोरखपुर-सुभागपुर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन 05 मई से प्रतिदिन 

इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 एवं एस.एल.आर के 02 कोच सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05447/05448 गोरखपुर-सुभागपुर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन 05 मई, से प्रतिदिन किया जाएगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

गोरखपुर-सुभागपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 05 मई, से प्रतिदिन गोरखपुर से 05.50 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल से 06.04 बजे, मानीराम से 06.12 बजे, कौड़िया जंगल से 06.19 बजे, पीपीगंज से 06.33 बजे, रावतगंज हाल्ट से 06.38 बजे, महावन खोर हाल्ट से 06.43 बजे, रामचैरा हाल्ट से 06.48 बजे, कैम्पियरगंज से 06.56 बजे, लोहरपुरवा हाल्ट से 07.03 बजे, आनन्दनगर से 07.10 बजे, लेहड़ा (हाल्ट) से 07.19 बजे, बृजमनगंज से 07.27 बजे, उस्का बाजार से 07.38 बजे, सिद्धार्थनगर से 07.53 बजे, अहिरौली हाल्ट से 08.04 बजे, चिल्हिया से 08.14 बजे, शोहरतगढ़ से 08.24 बजे, महथा बाजार हाल्ट से 08.32 बजे, परसा से 08.41 बजे, महादेवा बुजुर्ग हाल्ट से 08.50 बजे, बढ़नी से 09.05 बजे, त्रिलोकपुर हाल्ट से 09.15 बजे, पचपेड़वा से 09.30 बजे, गैंसरी से 09.46 बजे, लैबुढ़वा हाल्ट से 09.55 बजे, तुलसीपुर से 10.04 बजे, लक्ष्मणपुर हाल्ट से 10.12 बजे, कौवापुर से 10.20 बजे, गैंजहवा से 10.31 बजे, झारखण्डी से 10.41 बजे, बलरामपुर से 11.07 बजे, भवानीपुर कलां से 11.18 बजे तथा इंटियाथोक से 11.54 बजे छूटकर सुभागपुर 12.50 बजे पहुँचेगी।


वापसी यात्रा में सुभागपुर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 05 मई, से प्रतिदिन सुभागपुर से 16.05 बजे प्रस्थान कर इंटियाथोक से 16.26 बजे, भवानीपुर कलां से 16.35 बजे, बलरामपुर से 16.47 बजे, झारखण्डी से 16.54 बजे, गैंजहवा से 17.04 बजे, कौवापुर से 17.15 बजे, लक्ष्मणपुर हाल्ट से 17.21 बजे, तुलसीपुर से 17.31 बजे, लैबुढ़वा हाल्ट से 17.38 बजे, गैंसरी से 17.49 बजे, पचपेड़वा से 18.01 बजे, त्रिलोकपुर हाल्ट से 18.10 बजे, बढ़नी से 18.33 बजे, महादेवा बुजुर्ग हाल्ट से 18.41 बजे, परसा से 18.52 बजे, महथा बाजार हाल्ट से 18.59 बजे, शोहरतगढ़ से 19.08 बजे, चिल्हिया से 19.18 बजे, अहिरौली हाल्ट से 19.26 बजे, सिद्धार्थनगर से 19.35 बजे, उस्का बाजार से 19.47 बजे, बृजमनगंज से 20.02 बजे, लेहड़ा (हाल्ट) से 20.08 बजे, आनन्दनगर से 20.32 बजे, लोहरपुरवा हाल्ट से 20.39 बजे, कैम्पियरगंज से 20.56 बजे, रामचैरा हाल्ट से 21.07 बजे, महावन खोर हाल्ट से 21.12 बजे, रावतगंज हाल्ट से 21.17 बजे, पीपीगंज से 21.24 बजे, कौड़िया जंगल से 21.32 बजे, मानीराम से 21.41 बजे तथा नकहा जंगल से 21.50 बजे छूटकर गोरखपुर 22.15 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 एवं एस.एल.आर के 02 कोच सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...