महिंद्रा ऐंड महिंद्रा एक नई एसयूवी पर काम कर रहा है जिसे Mahindra XUV400 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यह महिंद्रा एक्सयूवी300 और एक्सयूवी500 के बीच में उतारी जाएगी। एक्सयूवी400 को S204 कोडनाम दिया गया है। चलिए जानते हैं महिंद्रा की इस नई एसयूवी की पूरी डीटेल के बारे में….
स्पेसिफिकेशन्स
- महिंद्रा एक्सयूवी400 के इंजन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
- यह नई एसयूवी पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ आएगी।
- कंपनी प्लग-इन हाइब्रिड वेरियंट पर तेजी से काम कर रही है।
- भविष्य में महिंद्रा अपनी सभी कारों का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी लॉन्च करेगी।
- महिंद्रा अपनी इस नई एसयूवी को साल 2022 में लॉन्च करने वाला है।
- महिंद्रा एक्सयूवी400 कंपनी की एक्सयूवी300 की तरह नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ आएगी।
- इसमें क्रोम ग्रिल और प्रोजेक्टर्स व इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ शार्प एलईडी हेडलैम्प होंगे।
- एसयूवी के दोनों तरफ स्किड प्लेट्स मिलेंगे।
- एक्सयूवी400 में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड मिलेगा।
- इसमें कई लेटेस्ट फीचर शामिल करेगी, जिनमें कुछ फीचर सेगमेंट फर्स्ट होंगे, यानी इस सेगमेंट की एसयूवी में पहली बार देखने को मिलेंगे।