लखनऊ। वन विभाग Forest department ने तेंदुए को मारने को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। सूत्रों का कहना है कि तेंदुए को मारने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा 5 दिन में जांच पूरी कर तेंदुए की मौत के जिम्मेदार को जेल भेजा जाएगा।
दोषी पाये जाने पर Forest department
Forest department के एसडीओ मोहनलालगंज अयोध्या प्रसाद इस पूरे मामले की मामले की जांच करेंगे। जांच में दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस बीच इंडियन वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई चल रही है।
- मुख्य वन संरक्षक प्रवीण राव का कहना है कि लखनऊ पुलिस से इस मामले में पर्याप्त मदद नहीं मिली।
- यदि पर्याप्त पुलिस बल होता तो तेंदुए को सकुशल पकड़ा जा सकता था।
- वहीं एसएसपी लखनऊ ने आशियाना इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह को तेंदुए को मारने पर डीजीपी द्वारा 50 हजार रुपये के इनाम का ऐलान किया था।
- आशियाना थाना क्षेत्र के औरंगाबाद इलाके में सुबह तीन गोलियां लगने के बाद तेंदुए की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़े –