Breaking News

हर साल उत्तर प्रदेश के इस गाँव पर मंडराता हैं बाढ़ का खतरा, अपने ही घर को छोड़ने पर मजबूर लोग

यूपी के कई जिले इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं. बाराबंकी जिला भी इससे अछूता नहीं है. सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर से तीन तहसील रामनगर, रामसनेघाट और सिरौलीगौसपुर के सैकड़ों गांव प्रभावित हैं. लेकिन कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां लोग कई सालों से झोपड़ियों में ही रह रहे हैं.

इस बार सरयू नदी का जलस्तर घटता-बढ़ता रहा है, लेकिन यहां के लोगों के लिए ये आम बात है. गांव में कभी पानी ही पानी भरा रहता है तो कभी सूखे की मार यहां पड़ती है. हालांकि, इस बार सरयू ने अपना विकराल रूप नहीं दिखाया.

मांझा रायपुर गांव के प्रह्लाद का कहना है 80 मीटर रिंग बांध बन जाने से गांव में पानी नहीं आएगा. वहीं, गांव की महिलाओं ने बताया कि जब गांव में काफी बाढ़ आती है तो सरकारी गल्ला कभी-कभी मिल जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

About News Room lko

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...