कानपुर नगर। नगर के समाजसेवी नेता दीपेंद्र सिंह चौहान उर्फ दीपू चौहान प्रतापपुर भौती बंगाली कॉलोनी पहुंचकर विजयदशमी की मौके पर हो रही रामलीला का फीता काटकर उद्घाटन किया उन्होंने उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए कहा कि रामलीला सुनने से कुछ नहीं होता है जब तक भगवान राम के बताए रास्ते पर ना चलो अगर आप सभी लोग रामलीला सुनते हैं तो इस लीला का आचरण भी करना सीखो।
आगे उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में सुख और दुख सभी आते और जाते रहते हैं उनका डटकर मुकाबला इंसान को करना चाहिए जैसा कि भगवान राम ने किया था भगवान राम को तो 14 वर्ष का वनवास भी काटना पड़ा था।
इस अवसर पर उनके साथ उनके बेटे विशाल सिंह चौहान भांजा सागर सिंह राजावत गुड्डू सिंह चंदेल तिलक राज सिंह चौहान योगेंद्र भदौरिया शिवम चौहान कुलदीप भदोरिया अजय कुमार सहित तमाम लोग मौजूद थे।