लखनऊ। गणतन्त्र दिवस परेड में प्रदर्शित विभिन्न कार्यक्रमों में शानदार प्रदर्शन के लिए सिटी मोन्टेसरी स्कूल को आज यहां पुलिस लाइन, लखनऊ में आयोजित ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह में सर्वाधिक 11 पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सीएमएस प्रेसीडेन्ट एवं प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन एवं सीएमएस के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं ने अपनी छात्र टीमों के साथ पुरस्कार ग्रहण किया।
👉जिन्होंने सफलता के लिए समय का ध्यान रखा, उन्हें सफलता अवश्य मिलती है: सुरेश खन्ना
समारोह में सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस को सर्वश्रेष्ठ ब्रास बैण्ड प्रस्तुति में प्रथम पुरस्कार, सीएमएस कानपुर रोड को ही सर्वश्रेष्ठ बैग पाइप बैण्ड प्रस्तुति हेतु प्रथम पुरस्कार, सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस को सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार, सीएमएस अलीगंज द्वितीय कैम्पस को सर्वश्रेष्ठ ड्रिल प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार, बालकों के बेस्ट मार्च के लिए सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस को द्वितीय पुरस्कार, बेस्ट बैग पाइप बैण्ड प्रस्तुति हेतु सीएमएसगोमती नगर प्रथम कैम्पस को द्वितीय पुरस्कार, बालक व बालिकाओं के बेस्ट फ्लैग मार्च हेतु सीएमएस आरडीएसओ कैम्पस को द्वितीय पुरस्कार, बेस्ट नृत्य प्रस्तुति हेतु सीएमएस कानपुर रोड को द्वितीय पुरस्कार, बालिकाओं के बेस्ट मार्च हेतु सीएमएस गोमती नगर द्वितीय कैम्पस को तृतीय पुरस्कार एवं बालक व बालिकाओं के बेस्ट फ्लैग मार्च हेतु सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया है।
इसके अलावा, ‘विश्व एकता लाना है, वसुधा कुटुम्ब बनाना है’थीम पर आधारित सीएमएस झाँकी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
👉रामलला के दरबार में सातवें दिन भी भीड़ उमड़ी, श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई फास्ट ट्रैक लेन
गणतन्त्र दिवस परिसमाप्ति समारोह ‘बीटिंग द रिट्रीट’ के उपरान्त एक अनौपचारिक वार्ता में सीएमएस प्रेसीडेन्ट एवं प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने इस उपलब्धि हेतु सभी प्रधानाचार्याओं, छात्रों व शिक्षकों को बधाई दी है। प्रो किंगडन ने कहा कि सीएमएस का लक्ष्य भावी पीड़ी का नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक उत्थान कर उन्हें समाज का आदर्श नागरिक बनाना है, जिसकी झलक गणतन्त्र दिवस परेड में देखने को मिली।