फफूंद/औरैया। गुरुवार को मकर संक्रांति के पर्व पर नगर के मोहल्ला कटरा हेमनाथ स्थित श्री राधबल्म मंदिर में महिला मण्डल के द्वारा महेश कुमार गुप्ता व पुत्र गौरव गुप्ता पुत्रवधू नीतू गुप्ता, पुजारी मनोज दीक्षित, रंजना दीक्षित, रेनू गुप्ता मोहल्ला कटरा हेमनाथ में खिचड़ी व साल प्रसाद वितरण किया गया।
गौरव गुप्ता ने कहा कि मकर संक्रांति का त्यौहार 14 जनवरी को मनाया जाता है। पौष मास में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। मकर संक्रांति को लेकर ढेर सारी मान्यताएं भी प्रचलित हैं, बड़ी मान्यता यह है कि मकर संक्रांति पर सूर्य अपने पुत्र शनि देव से मिलने के लिए आते हैं।
इस पर्व पर से सूर्य और शनि का संबंध होने के कारण मकर संक्रांति काफी महत्वपूर्ण हो जाती है इसी समय आमतौर पर शुक्र का उधर भी लगभग होता है। मकर संक्रांति से शुभ कार्यों की शुरुआत भी हो जाती है। मकर संक्रांति के दिन दान आदि भी किया जाता है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर