Breaking News

सिंगापुर एण्ड एशियन स्कूल मैथ्स ओलम्पियाड में सीएमएस छात्रों का शानदार प्रदर्शन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के 8 मेधावी छात्रों ने सिंगापुर एण्ड एशियन स्कूल मैथ्स ओलम्पियाड (एस.ए.एस.एम.ओ.-2021) में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इन छात्रों में अलिश्बा सादिक ने सिल्वर मेडल जबकि दक्ष भटनागर व काव्या उप्रेती ने कांस्य पदक अर्जित किया है। इसके अलावा, मनस्वी कुशवाहा ने देश में 18वीं रैंक, अन्वी मिेंश्रा ने देश में 32वीं रैंक, शान्तनु मिश्रा ने देश में 33वीं रैंक, गौरी सिंह ने देश में 35वीं रैंक एवं माही सिंह ने देश में 39वीं रैंक अर्जित कर अपने गणित ज्ञान का परचम लहराया है।

सीएमएस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस ओलम्पियाड में विश्व के 26 देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें मेजबान देश सिंगापुर भी शामिल है। श्री शर्मा ने बताया कि सिंगापुर इंटरनेशनल साइंस चैलेंज (एस.आई.एस.सी.) एक द्विवार्षिक अन्र्तराष्ट्रीय कार्यक्रम है, जो कि दुनिया भर के 15 से 18 साल के प्रतिभाशाली छात्रों को गणित और विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा, सहयोग और नवाचार के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है।

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...