Breaking News

केजरीवाल सरकार का ऐलान- दिल्ली में पत्रकारों का भी होगा कोरोना टेस्ट

राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए अरविंद केजरीवाल की सरकार सतर्क हो गई है। दिल्ली में अब उन पत्रकारों का भी कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जाएगा, जो लगातार इस महामारी के संकट के बीच अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

मुंबई में सोमवार को 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद ऐसी मांग उठ रही थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्विटर पर जवाब देते हुए कहा कि वह दिल्ली में भी ऐसा ही करवाएंगे।

मुंबई में करीब 170 पत्रकारों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया था। इसी के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को लेकर चिंता बढ़ गई थी। इस बीच अब दिल्ली में भी पत्रकारों का कोरोना टेस्ट करवाने का फैसला केजरीवाल सरकार ने लिया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बाबरी और दिल्ली से भी पहले की है संभल की जामा मस्जिद, 1526 में किया गया था निर्माण

संभल जामा मस्जिद की प्राचीनता इससे ही स्पष्ट हो रही कि वह दिल्ली की जामा मस्जिद ...