Breaking News

यूपी में बिजली कनेक्शन पर बढ़ सकता है खर्च, विद्युत नियामक आयोग ने बुलाई बैठक

लखनऊ- त्योहार की शुरुआत हो चुकी हैं. ऐसे में यूपी में बिजली कनेक्शन को लेकर नई खबर सामने आ रही है. यूपी में बिजली कनेक्शन पर खर्च बढ़ सकता है.यूपी में नये बिजली कनेक्शन की दरो के लिए नियामक आयोग में अहम बैठक होने वाली है. और कहा जा रहा है कि महिलाओं को छूट मिल सकती है.

यूपी में नए बिजली कनेक्शन के लिए उपभोक्ता सामग्री की दरों के लिए प्रस्तावित नई कास्ट डाटा बुक को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा.बता दें कि उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने प्रस्तावित कास्ट डाटा बुक पर अंतिम चर्चा के लिए बैठक बुलाई है. इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रिव्यू पैनल सब कमेटी की बैठक है.

बैठक में प्रस्तावित दरों को ही लागू करने पर सहमति बन गई तो नया कनेक्शन लेने के खर्च में 30 से 35 फीसदी तक वृद्धि हो जाएगी.वहीं उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा बढ़ती हुई दरों का विरोध कर रहे है. उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा का बयान सामने आया है. अवधेश वर्मा ने कहा कि ये एक मनमाना फैसला है. जिसको हम लोग पूरा नहीं होने देंगे. नियामक आयोग के प्रस्ताव मानने पर महंगा होगा.नया कनेक्शन लेना 35% तक महंगा हो जाएगा.

About News Desk (P)

Check Also

चार महीने से अटका है जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार के मरम्मत का काम, अब मंदिर प्रशासन ने किया ये अनुरोध

पुरी। श्री जगन्नाथ मंदिर (Shri Jagannath Temple) के 12वीं शताब्दी के रत्न भंडार (खजाने) के ...