Breaking News

सफाई कर्मियों का शोषण बर्दाश्त नहीं: सुरेंद्रनाथ बाल्मीकि

वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन सुरेन्द्रनाथ बाल्मीकि के दो दिवसीय वाराणसी प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में समाज के लोगों एवं अनिल कुमार सागर (अध्यक्ष, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा महानगर, वाराणसी) ने जोरदार गर्मजोशी के साथ पुष्पगुछ एवं अंगवस्त्र पहनाकर भव्य स्वागत किया। सर्किट हाउस में नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि सफाई कर्मियों के साथ किसी भी प्रकार का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वाराणसी पहुंचे सुरेन्द्रनाथ वाल्मीकि ने काशी विश्वनाथ, बाबा कालभैरव एवं माता शीतला देवी के दरबार में दर्शन पूजन कर गंगा घाट का सपरिवार भ्रमण किया। तत्पश्चात सर्किट हाउस में समाज के विभिन्न समाजिक संगठनों उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ, महादलित परिसंघ, स्थानीय सफाई कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेशीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों से भेंट कर वाराणसी में कार्यरत सफाई कर्मियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओ से अवगत होते हुए नगर निगम वाराणसी के संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा, किसी भी सफाई कर्मचारी का शोषण व अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, साथ ही जल्द ही उनकी समस्याओ का निराकरण करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर मुख्य रूप से हंसराज़ विश्वकर्मा, दीलिप सोनकर राज्यमंत्री, खादी ग्राम उद्योग उत्तर प्रदेश सरकार, रंजीत कुमार रावत (एडवोकेट), अनिल कुमार सागर, अरविंद चौधरी, राजू आर्य, मुन्ना यादव, जय सोनकर पार्षद, राजू मौर्य, विनोद सोनकर, समाजिक संगठन के राजू भारती, जय धारियाँ, गोपाल प्रसाद, सोनचन्द सहित सैकड़ों की संख्या में बाल्मीकि समाज एवं भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन अनिल कुमार सागर अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा व धन्यवाद ज्ञापन अरविंद चौधरी महानगर महामंत्री ने किया।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

 

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...