Breaking News

कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन में हुआ विस्फोट, बुरी तरह झुलसे दो मजदूर

झारखंड के कोडरमा जिले में डीवीसी द्वारा संचालित कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन, बांझेडीह में शनिवार-रविवार की देर रात पैनल ब्लास्ट होने की वजह से यहां कार्यरत दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को रांची रेनऊर कर दिया गया है.

कोडरमा जिले में डीवीसी द्वारा संचालित कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन, बांझेडीह, जयनगर में पैनल ब्लास्ट में झुलसे मजदूरों की पहचान राजेंद्र यादव व रंजीत यादव के रूप में हुई है. राजेंद्र यादव झारखंड जनरल मजदूर यूनियन, बांझेडीह के अध्यक्ष बताए जाते हैं.

जानकारी के अनुसार पावर प्लांट में टेक कंपनी का कार्य चल रहा था. इसी दौरान पैनल ब्लास्ट हो गया. हादसे में रात्रि ड्यूटी में तैनात दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची रेफर कर दिया गया है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

भारी बारिश के बाद मुंबई लोकल ट्रेन प्रभावित, ट्रैक पर गिरा पेड़, रेल सेवाएं स्थगित

मुंबई। भारी बारिश के कारण ठाणे जिले के कसारा और टिटवाला स्टेशनों के बीच पेड़ ...